नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित गयाजी दौरा आगामी 22 अगस्त को प्रस्तावित है। इसको लेकर बुधवार को गया एयरपोर्ट परिसर में बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के उच्चाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सहायक पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन, मगध प्रमंडल के आयुक्त सफीना–ए एन, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह, गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए तीन संभावित स्थलों — बेलागंज कृषि फार्म, गया-गोह रोड स्थित ओसांवा मैदान और मगध विश्वविद्यालय परिसर पर चर्चा हुई। इनमें से किसी एक स्थान का चयन शीघ्र ही किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को मगध प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लगभग 650 करोड़ रुपये की लागत वाली बहुप्रतीक्षित गया-बोधगया कॉरिडोर का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गया मेट्रो परियोजना, डोभी के पास औद्योगिक कॉरिडोर, और अन्य कई विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास की भी संभावना है। प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गयाजी स्टेशन के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कर सकते हैं। साथ ही, गया से जुड़ी कुछ नई ट्रेनों की घोषणा तथा वर्तमान ट्रेनों के ठहराव में बढ़ोतरी की भी उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के सभी पांच जिलों — गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल और जहानाबाद से लाखों की संख्या में नागरिकों की भागीदारी संभावित है।
इस संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा गयाजी ही नहीं, पूरे मगध क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। जिन योजनाओं का शिलान्यास होना है, उनसे यहां के नागरिकों को रोजगार, आवागमन और औद्योगिक गतिविधियों में बड़ा लाभ मिलेगा। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है। स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित कर लिया गया है, और आगामी दिनों में स्थल निरीक्षण, मॉक ड्रिल एवं जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल मगध क्षेत्र के विकास की गति को तेज़ करेगा, बल्कि गया को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।