पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारी को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आगामी पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता, डीएसपी और नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पितामहेश्वर, गोदावरी, रुक्मणि तालाब, केंन्दुई सूर्यमंदिर (पार्किंग स्थल), सीताकुंड, वैतरणी, ब्रह्मसरोवर और देव घाट का दौरा कर वहां की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
प्रेम कुमार ने घाटों, मंदिर परिसरों और पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, वाल पेंटिंग, बैरिकेडिंग, घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण जैसे जरूरी बिंदुओं की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र को प्रतिदिन स्वच्छ रखा जाए तथा सभी जरूरी सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रात्रिकालीन समय में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट और निर्बाध विद्युत आपूर्ति अनिवार्य है।
पार्किंग व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाया जाए ताकि भीड़ के समय यातायात प्रभावित न हो। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व स्वयंसेवकों की तैनाती हो। घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक माहौल बनाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सूचना पट्टों और वाल पेंटिंग के माध्यम से धार्मिक स्थलों के महत्व और मेला की जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाए।
प्रेम कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेला में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गयाजी पधारते हैं। पिछले वर्ष लगभग 20 लाख पिंडदानी आए थे और इस बार भी अनुमान है कि यह संख्या और अधिक होगी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय और टीम भावना के साथ कार्य करने की अपील की ताकि मेला क्षेत्र स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गया की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहचान है, ऐसे में पितृपक्ष मेला का आयोजन भव्य और अनुशासित हो, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रेम कुमार ने नगर आयुक्त और नगर निगम के कर्मियों के पिछले वर्ष के अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, डीएसपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से ही पितृपक्ष मेला की पहचान वैश्विक स्तर पर बनी है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार की हृदय योजना के अंतर्गत गया शहर के विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया गया है, जिससे धार्मिक स्थलों की गरिमा और आकर्षण में वृद्धि हुई है।
प्रेम कुमार ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष का पितृपक्ष मेला और भी अधिक सुव्यवस्थित, स्वच्छ और श्रद्धालुओं के अनुकूल होगा। उन्होंने आम नागरिकों और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने में भागीदार बनें।
निरीक्षण के दौरान प्रेम कुमार के साथ भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, मंडल अध्यक्ष धनंजय धीरू, मुन्ना पांडे, कमल बारीक और गौतम कुमार भी मौजूद रहे।