नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। रक्षाबंधन को लेकर मसौढी के 10+2 नवल किशोर बालिका उच्च विद्यालय में स्कूली छात्राओ के बीच राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियों को बनाकर अपनी बहुआयामी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों को शिक्षकों ने रक्षा बंधन के पारंपरिक महत्व को समझाया तथा उन्हें परंपरा व पर्व की महत्ता से भी अवगत कराया। शिक्षकों ने बच्चों को राखी के नैतिक महत्व को समझाया और भाई-बहन के अटूट व पवित्र आत्मीय संबंध को विस्तार से विवेचित किया।
प्रतियोगिता में कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। चयनित छात्राओं में रिचा कुमारी, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी, स्वीटी कुमारी, पूजा कुमारी, राखी कुमारी, अंजली कुमारी प्रमुख रहीं। स्कूल प्रभारी मोनिका गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। शिक्षिकाओं ने कहा कि यह त्यौहार किसी एक धर्म विशेष का नहीं बल्कि सभी धर्म में इसको उल्लास पूर्ण तरीके से मनाया जाता है।
इस मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रुति, शोभा गुप्ता, अनामिका गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सपना कुमारी, संजना कुमारी, रिंकी कुमारी आदि शिक्षिका भी शामिल थी।