नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया जी। गया पुलिस के मीडिया सेल में तैनात दारोगा अनुज कश्यप ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। अनुज एसपी कोठी से महज 300 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि अनुज 2019 बैच के दरोगा थे। उन्हें 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी।
बुधवार रात वह देर से कमरे पर लौटे थे। इसके बाद सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला है। मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटीलेटर से झांका तो अनुज को फंदे से लटका पाया गया।
इस संबंध में रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा। इस बीच पुलिस और फॉरेंसिक टीम जरूरी जांच में जुटी है। अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की गर्भवती है। वह वहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
मृतक अनुज कश्यप दो भाई थे। यह सबसे छोटे थे। बड़े भाई मिथुन मिश्र घर पर ही रहते हैं। अनुज की मां की मौत 2002 में ही हो चुकी है। अनुज के पिता गांव में रहकर मछली का कारोबार लम्बे समय से करते चले आ रहे। खुद का बड़ा तालाब है।