नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद के द्वारा लगाया गया था सेवा शिविर
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सावन माह में गंगा जल लेकर पैदल बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की एक माह तक निशुल्क सेवा करने के बाद आज सेवा शिविर का समापन कर दिया गया। नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद के द्वारा यह सेवा शिविर बांका जिले में कुमरसार नदी से तीन किलोमीटर आगे जोरीपार में लगाया गया था। समिति के द्वारा इस स्थान पर लगातार पांच वर्षों से सेवा शिविर लगाया जा रहा है जहां सुलतानगंज से पैदल गंगा जल लेकर बाबा धाम जाने वाले हजारों कांवरियों को प्रतिदिन तीन समय निशुल्क भोजन के साथ–साथ हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।
संस्था के संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि सेवा शिविर के संचालन में समिति के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। बिना सभी के सहयोग से इतना बड़ा कार्य संभव नहीं हो सकता है। सेवा शिविर का समापन विधि विधान से पूजा–अर्चना करने के बाद की गई। वहीं इस शिविर में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया।
संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि आगे भविष्य में इसी स्थान पर समिति एक भव्य धर्मशाला का निर्माण कराएगी ताकि पूरे वर्ष बाबाधाम जाने वाले शिव भक्तों को हर तरह की सेवा दी जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर में कांवरियों के ठहरने, आधुनिक मशीन द्वारा दर्द निवारण की सुविधा, उत्तम चिकित्सा व्यवस्था, दवा एवं एम्बुलेंस सहित, प्रतिदिन डाक बम सेवा, प्रतिदिन भक्ति जागरण, प्रतिदिन शुद्ध एवं सात्विक भोजन की उत्तम व्यवस्था, फलहारी कांवरियों के लिए अलग व्यवस्था, प्रतिदिन चाय, नींबू शर्बत, मिनिरल वाटर एवं गर्म पानी का कुण्ड समेत स्वच्छ सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई थी।