नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को नई दिशा और समाज में बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्कृति दर्पण संघ के द्वारा औरंगाबाद नगर भवन में भव्य और ऐतिहासिक रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश सिंह (जिला महामंत्री एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष), मार्गदर्शक अजीत चंद्र, संस्था के अध्यक्ष प्रकाश चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रीतम मोदनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और अटूट बंधन को भावपूर्ण तरीके से दर्शाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वह क्षण रहा जब लगभग 500 बहनों ने सतीश सिंह की कलाई पर राखी बांधी और उनसे यह वचन लिया कि वे समाज में महिलाओं और बहनों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। इस भावुक क्षण पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सतीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “आज से मैं केवल अपने परिवार की बहनों को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की हर बेटी और बहन को अपनी बहन मानकर उनका सम्मान और सहयोग करूंगा।” मार्गदर्शक अजीत चंद्र ने इस आयोजन को औरंगाबाद के इतिहास में एक अनूठा और प्रेरणादायक प्रयास बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर संघ के सचिव चंदन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज सोनी, विश्वनाथ कुमार, सोनू योगी, रोशन कुमार पंडित, रोशन मिश्रा, सुनील कुमार मोदी, तेजस्वी कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य, कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।