नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सोनकुकरा रोड स्थित एक दुकान से 12 लाख की गोलकी चोरी हो गई। पीड़ित दुकानदार श्यामनंदन सिंह पिता स्व. राम इकबाल सिंह (सोनकुकरा) ने बताया कि जब सुबह दुकान की तरफ गए तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ है, मुआयना किया तो तकरीबन 47 बोरा काली मिर्च यानी गोलकी गायब है। तुरंत थाना को सूचित किया, 47 बोरा गोलकी का कीमत 12 लाख बताई जाती हैं।
पीड़ित ने बताया कि 3 महीने पहले ही हम यहां पर दुकान खोले थे और पटना सिटी के मारूफगंज से यहां 60 बोरा गोलकी मंगवाए थे, जिसमें 47 बोरा गोलकी गायब है। एक बोरा मे तकरीबन 30 किलो गोलकी होती है और प्रति किलो बाजार 950 रूपये बाजार भाव है। बहरहाल पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में पांच नकाबपोश आए और शटर उखाड़ कर चोरी करते दिखे।