नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी मोड़ के पास हॉस्टल में रहने वाले एक पांचवी कक्षा के छात्र की मौत हो गई, जिसकी पहचान सूरज कुमार पिता शुरन कुमार विजयपुरा गढ़ के रूप में हुई है। इसके अलावा दो बच्चे अस्पताल में इलाजरत हैं। उसमें नीरज कुमार चौथी कक्षा का छात्र और सोनी प्रिया पहली कक्षा की छात्रा है।
पीड़ित शुरन कुमार ने बताया कि बिते 4 साल से हमारा बच्चा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है, रक्षाबंधन के दिन टेलीफोन पर बात हुई थी तो सबकुछ ठीक था। कल अचानक स्कूल हेडमास्टर ने हमें सूचना दी कि आपका बच्चा का तबीयत खराब है, अस्पताल ले जा रहे हैं। लेकिन जब हम पहुचे तो लवारिस हालत मे बच्चा मृत पडा मिला, उसे जानबूझकर मार दिया है। ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के संचालक प्रमोद कुमार यादव पिता देवनंदन यादव पथरहट निवासी पर हत्या केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाये।
बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है।