नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद में 11 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 500 से अधिक की संख्या में बाइक से हजारों युवा शामिल थे। पूरे रास्ते वंदे मातरम के जयघोष, भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंजता रहा. यह कार्यक्रम सभी ग्रामीण युवाओं के द्वारा आयोजित किया गया था जो पहली बार इतनी लंबी और भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। फेसर रेलवे स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू होकर औरंगाबाद के कारगिल शहीद शिव शंकर गुप्ता के स्मारक स्थल पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि उन शहीदों को सम्मान है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलायी. उन्होंने कहा कि पहले देश, फिर हम यह भावना हर नागरिक के दिल में होनी चाहिए. सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा लगाएं और शांतिपूर्वक 15 अगस्त की शाम इसे उतारे।
कार्यक्रम संयोजक सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हमें अपने देश के साथ खड़ा रहना चाहिए. तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है. तिरंगा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह और देशभक्ति का जोश देखने को मिला।
मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, दीपक कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, राहुल कुमार, कार्यक्रम के अध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा, सचिव पिंटू यादव, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार, सदस्य बबलू कुमार, सुधीर कुमार, पप्पू कुमार, रजनीश कुमार यादव, सुनील कुमार, रवि कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, वीर कुमार, सुमित कुमार सिंह, अनुपम कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव, मुखिया बृजमोहन यादव, मुखिया रवि कुमार, उप मुखिया बलराम कुमार पाठक, पूर्व मुखिया राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।