नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना जिला अंतर्गत पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित डिहरी महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्थानीय वयोवृद्ध सुखू चौधरी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को फूलों की बड़ी माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। यह बहुत खुशी की बात है कि आज यहाँ इस महादलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति सुखु चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2011 से राज्य के सभी महादलित टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और वर्ष 2012 से गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मुझे इस गांव की कई समस्या भी सुनाई गई थी तो हमने पहले ही तय कर दिया था। ऐसे में 29 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाने के लिए, 55 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए और 35 लाख की लागत से छपरा में प्राथमिक विद्यालय का भवन बनाने के लिए स्वीकृति दे दी है।
इसके साथ ही जीविका स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 50 लाख 40000 के 83 सहायता राशि हमने दी है। वही डिहरी से तकरीबन 1 किलोमीटर तक पथ निर्माण की स्वीकृति की गई है। बाजितपुर रेल से 2.0 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य का हमने स्वीकृति दे दी है। इस दौरान पांच वृद्ध महिलाओं को चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड के लाभुक एवं कई योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया। यहां 29 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुकों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत लाभुकों को आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत राशि का सांकेतिक चेक वितरित किया।
मौके पर विधान पार्षद रवीन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।