नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर खैरा गांव में आज उतर कोयल नहर में पैर फिसलकर गिरने से दो युवक डूब गए। दोनों युवकों की पहचान माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व 17 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम के आने का आश्वासन देकर वापस लौट गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तब ग्रामीण प्रशासन की उदासीनता से उग्र हो गए और ओरडीह गांव के समीप औरंगाबाद-नबीनगर मुख्य पथ पर टायर जलाकर पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया और मुख्य पथ को जाम कर दिया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने फूफा राम आशीष विश्वकर्मा के घर कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव आए हुए थे जहां शौच के क्रम में पैर फिसलने से नहर में गिर गए। दोनों युवकों का शव अभी तक पता नहीं चल सका है। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।