नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को सासाराम और औरंगाबाद के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर दोनों जिलों में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। लेकिन प्रशासनिक आदेश में हुए बदलाव के बाद अब उनका हेलीकॉप्टर एसपी जैन महाविद्यालय सासाराम के खेल मैदान में उतरेगा।
पहले राहुल गांधी को सासाराम के सुअरा मैदान में कोई सभा करने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन काफी जद्दोजद के बीच जिला प्रशासन ने सुअरा हवाई अड्डा परिसर में राहुल गांधी समेत महागठबंधन के नेताओं को सभा करने के लिए अनुमति दे दी है।
इसके बाद वे डेहरी पहुंचेंगे और वहां अंबेडकर चौक से होते हुए मुख्य बाजार, कर्पूरी चौक और पाली रोड से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते औरंगाबाद जाएंगे। औरंगाबाद में राहुल गांधी रमेश चौक पर रुक कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने की संभावना है। इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए कुटुंबा पहुंचेंगे।
रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह राहुल गांधी औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और फिर वहां से गया के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं और जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।