नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गुरारू (गया)। गुरारू बाजार में स्टेशन रोड़ स्थित वर्षों से बंद पड़े किरोसीन तेल के डिपो में तीन मजदूरों को सफाई करने के नाम पर उतार दिया और तीनों छोटू पासवान, सागर यादव, सोनू कुमार की मौत दम घुटने से टंकी के अंदर ही हो गया। रविवार को मृतक छोटू पासवान का भाई संजीव कुमार पिता गनौरी पासवान ने थाना में आवेदन दिया है कि फांफर गांव के परमजीत यादव एवं रंजीत यादव ने हमारे भाई एवं दशरथ बिगहा गांव के दुर्गा पासवान पिता स्वर्गीय बसंत पासवान को यह कहकर काम करने के लिए ले गए कि किरोसीन तेल के डिपो में टंकी से मिट्टी खोदना है।
ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से तीनों को निकाल कर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। डिपो का पूर्व मालिक पवन जैन एवं वर्तमान उक्त डिपो के खरीदार पिंकू चौरसिया, करण सोनार एवं अमीत सोनार सहित सभी ने लापरवाही से तीनों मजदूरों को टंकी में उतार दिया और तीनों की मौत दम घुटने से हो गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।