नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले का बेहतर बीएड कॉलेज महामाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवकली ओबरा में 2025–27 प्रथम वर्ष का सत्र आरंभ हो गया। इस उपलक्ष्य में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी नए छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं संचालन प्राचार्य दुर्गेश कुमार मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में सभी नए प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षक धीरज कुमार एवं पूनम प्रजापति के द्वारा तिलक लगाकर एवं पठन-पाठन सामग्री का कीट देकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से अपना परिचय देते हुए शिक्षक के आदर्श गुण और शिक्षक की गरिमा, समय का पाबंद, शिक्षक का कर्तव्य, भविष्य के शिक्षक, वर्तमान शिक्षक आदि बिंदुओं पर अवगत कराया। सभी छात्रों ने अपना परिचय दिया तथा एक उत्तम शिक्षक बनने की बात कही।
मौके पर अर्पित कुमार, अमित कुमार, शुभम उपाध्याय, प्रमोद कुमार, यश कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक श्रवण कुमार के द्वारा दिया गया।