नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदेव चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से एक साइबर फ्रॉड ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 79 हजार उड़ा लिया। इस संबंध में थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव निवासी अखिलेश चौधरी की पत्नी रितु कुमारी ने तिलौथू थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कि रितु कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जगदेव चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे की निकासी कर रही थी कि तब एक युवक उनका एटीएम फंस जाने के बाद स्वयं एटीएम निकालने की बात करने लगा तथा उक्त महिला का एटीएम लेकर पैसे की निकासी कर उसका पिन कोड भी जान गया उसके बाद एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया तथा वहां से फरार हो गया।
इसके बाद अन्यत्र जगह से उसने रितु कुमारी के खाते से 79000 उड़ा लिया। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दी है।