नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। महावीर मंदिर महावीर नगर बेउर में छह दिनों से चल रहा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह गुरुवार को बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार मनाया गया, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर के सचिव बलेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक महिला भजन मंडली ने बधाई और सोहर गीत प्रस्तुत किए. आज समापन के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. कोई रंग-बिरंगी चॉकलेट लुटा रही थी, तो कोई लड्डू और पेड़ा का वितरण कर रही थी. कई श्रद्धालु नृत्य और गीत प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम को और भी भव्य बना रहे थे।
रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण को कढ़ी-चावल, पाँच प्रकार की सब्जियाँ, बचका, साग, बरी और विभिन्न प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य संरक्षक डॉ. धनंजय कुमार, सचिव बलेंद्र शर्मा, सहायक सचिव मानेश्वर मिश्रा, आजीवन सदस्य दिनेश कुमार, योगेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे. अंत में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और जन्मोत्सव समारोह का समापन हरि नाम संकीर्तन के साथ हुआ।