नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर (भोजपुर)। जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव गांव में स्थित डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नियमित और बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। हरिगांव और आसपास के इलाकों के मरीजों को इलाज के लिए कही और जाना पड़ रहा है। अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरण और आधुनिक संसाधन मौजूद हैं, लेकिन चिकित्सक और कर्मियों की नियमित उपस्थिति न होने के कारण उनका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।
गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने पर देखा गया कि प्रभारी आयुष चिकित्सक डॉ. रंजीत कुमार अनुपस्थित थे और उनके कक्ष में ताला लटका था। वहीं, जीएनएम ओमप्रकाश पंडित भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। उस दिन ओपीडी में कुल 37 मरीज पहुंचे थे। इलाज के लिए आए मरीजों को एएनएम कमला कांत दवा वितरण करती मिली, जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर अखलाख अहमद मरीजों का रजिस्ट्रेशन और पर्चा बनाते दिखे। अस्पताल में केवल एक पुरुष और एक महिला सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
डॉक्टर रंजीत कुमार ने अनुपस्थिति के संबंध में बताया कि वे निजी काम से पटना सचिवालय गए हुए थे। वहीं जीएनएम ओमप्रकाश पंडित ने कहा कि वे फाइलेरिया जांच के लिए ब्लड सैंपल संग्रह शिविर में ड्यूटी पर थे। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. किशुन ने कहा कि यदि डॉक्टर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ स्पष्टीकरण लेने के बाद अग्रेतर कार्रवाई वरीय अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी।