नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पुनपुन नदी पर बन रहा बिहार का पहला सस्पेंशन ब्रिज पर काम कर रहा एक मजदूर गुरुवार को पुनपुन नदी में गिर गया। नदी में गिरने के बाद सभी मजदूरों ने हल्ला मचाया तो मौके पर पुनपुन पुलिस पहूची और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। लेकिन एसडीआरएफ की टीम घंटो जब नही पहुंची तो सभी मजदूर आक्रोशित हो गये और काम बंद कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिये, हलांकि पुलिस ने आक्रोशित मजदूरों को शांत करवाया, उसके बाद गोताखोर की टीम पहुंच कर नदी मे डुबे मजदूर की तलाश मे जुटी रही।
एसडीआरएफ के इंचार्ज ने बताया की नदी का बहाव काफी तेज है लगता है बहुत दुर तक बह गया है। फिलहाल गोताखोर की टीम काफी दुर तक खोजबीन मे जुटी है। पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया की पुनपुन नदी मे एक मजदूर नदी मे गिर गया है जिसका नाम दीपक कुमार उम्र 21 वर्ष, पिता राजकुमार है जो बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक कुमार, बीडीओ एवं सीओ की पुरी टीम घटना स्थल पर पहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया और मजदूर के गिरे शव की तलाश को निरंतर रखने का निर्देश दिया।
बिहार राज्य पुल निगम के प्रोजेक्ट मनेजर कुमार गौरव ने कहा कि पिडित परिवार को सरकारी स्तर पर सभी लाभ पहुंचायी जायेगी। फिलहाल शव की तलाश मे सभी पुलिस प्रशासन जुटी है।