नवबिहार टाइम्स संवाददाता
संदेश (भोजपुर)। संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह कोई नवजात शिशु को लवारिस हालत में रख कर चला गया। इसी दौरान मंदिर के मालकिन बसंती कुंअर पूजा करने के लिए शिव मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा कि एक नवजात को कपड़े में लपेट कर मंदिर के भीतर रखा गया है। मंदिर में बच्चे रखे जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते शिव मंदिर के पास भीड़ इकट्ठा होने लगा। ग्रामीणों ने यह सूचना संदेश थाना प्रभारी संतोष कुमार को दिया।
थाना प्रभारी ने नवजात शिशु की सूचना जिला समाहरणालय भोजपुर आरा को दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि कुमार बर्मा, सीडब्ल्यूसी मनीष कुमार, लव कुमार परियोजना समन्वयक एवं चाईल्ड हेल्पडेस्क लाइन भोजपुर एवं संदेश थाना के गस्ती टीम के द्वारा नवजात शिशु को रेस्क्यू कर आरा लाया गया। जहां पर बच्चे को सरकार के द्वारा तीन महीने तक देख भाल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मिलेगा। उसके बाद बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के बाद इक्छुक व्यक्ति को गोद दे दिया जाएगा।