नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी/डालमियानगर। डालमियानगर अकोढ़ीगोला मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को प्रयाग बिगहा मंदिर के समीप कुचल दिया जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं घटना पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर स्थानीय थाना को सूचना दिया. थाना मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
भोजपुर जिला के पिरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी पति राजू कुमार ने बताया कि मृतिका पत्नी गुड़िया देवी के साथ डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मोहल्ला निवासी बहनोई नंदू प्रसाद के घर कार्यक्रम में जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से अनियंत्रित हाईवा प्रयाग बीघा मंदिर के समीप से गुजरा. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण पत्नी गिर गई तथा तेज रफ्तार से आ रहा है हाईवा पत्नी के सर पर चढ़कर गुजर गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई।