नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप मंगलवार को नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चा की मौत हो गई। बच्चा उक्त गांव निवासी रंजीत शर्मा का पुत्र बालवीर था। बताया जाता है कि बालवीर बहन के साथ नदी किनारे खेलने गया था। इस दौरान नदी में हाथ धोने चला गया और पैर फिसलने से नदी की धारा तेज होने के कारण बह गया। भाई को डूबता देख बहन भागते-भागते घर पहुंची और स्वजनों को बताया कि बालवीर नदी में डूब गया है। जिसके बाद परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन में जुट गए लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निशा कुमारी और सीओ चंद्रप्रकाश टीम के साथ घटनास्थलल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। चार घंटे की काफी मशक्कत के बाद शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर झाड़ी में फंसा मिला। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। बता दें कि बालवीर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।