नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। हरितालिका तीज का पर्व मसौढी में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सलामती की कामना के लिए व्रत रखा, तो कई जगहों पर सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. गांव से लेकर शहर तक महिलाओं ने उत्साह के साथ सोलह श्रृंगार कर निर्जला व्रत रखा और भगवान शिव एवं मां पार्वती की आराधना की। कहा जाता है कि इस दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए निर्जला व्रत किया था। इस कारण हरतालिका तीज पर निर्जला व्रत रखा जाता है और पूरी रात जागकर भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है।
मसौढी के ठाकुरवाड़ी मंदिर, मणिचक मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, मंडप रामनाथेश्वर मंदिर, काली स्थान मंदिर, श्रीनगर देवी स्थान, समेत विभिन्न मंदिरों मे भी सामुहिक तौर सभी सुहागन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत की. हिंदू धर्म शास्त्रों में इसका काफी महत्व माना गया है। व्रत कर रही आरती कुमारी, वंदना कुमारी, चंपा किरण, पुष्पलता, डॉली कुमारी, इंदु कुमारी, प्रतियुषा कुमारी आदि ने कहा कि हरतालिका तीज पर महिलाएं मां पार्वती को 16 श्रृंगार पूजा में अर्पित करती हैं. साथ ही, उनसे यह कामना करती हैं कि सदा सुहागिन ही रहें।