नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी सिविल कोर्ट में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उस वक्त अफरा तफरी माहौल हो गया, जब मसौढी थाने के पुलिस पदाधिकारी ने कोर्ट कैंपस में बम होने की सूचना दी। उसके बाद क्या था फिर वकील, मुवक्किल, पेशकार, अन्य कर्मचारी यहां तक जज साहब हर कोई भागते दिखे। आनन फानन में सभी को कोर्ट कैंपस से बाहर निकाला गया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मे पुरे कोर्ट कैंपस मे छानबीन की गई, अभी तक फिलहाल कुछ मिला नहीं है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा कोर्ट कैंपस को खाली करवा दिया गया है।न्यायिक कार्य एक बजे के बाद ठप्प पड गये, कुछ देर के लिए मानो हर किसी के आंखों मे खौफ दिखा। फिलहाल पुरे मसौढी मे चर्चा का बाजार गर्म है कि कोर्ट कैंपस मे बम की सूचना मिली है।