नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के कछुआरा गांव से 4 करोड़ रुपये की अफीम समेत भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार (नालंदा), अजीत कुमार (39 वर्ष, बोकारो, झारखंड), श्रवण कुमार (22 वर्ष, चतरा, झारखंड) और जयराम भारती (26 वर्ष, चतरा, झारखंड) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ये सभी लंबे समय से अफीम और डोडा की तस्करी कर पटना, पंजाब और अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे।
इस छापेमारी में पुलिस ने 40.178 किलो अफीम, 2.270 किलो पॉपी हस्क, 88.81 किलो डोडा पति चूर्ण, 6 लाख 62 हजार 900 रुपये नगद, 14 बैंक अकाउंट, लगभग 1.5 करोड़ रुपये के जमीन के कागजात, 40 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट, दो बाइक, एक ऑटो और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा मुकेश कुमार के घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अफीम सुखाने के लिए उपयोग की जाने वाली 4 हॉर्स पावर की मिक्सिंग मशीन भी जब्त की गई है।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह झारखंड से अफीम और डोडा मंगाकर पटना के गोदामों में प्रोसेस करता था और फिर इसे पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भेजता था. जांच में यह भी सामने आया है कि तस्कर फलों की आड़ में मारूफगंज मंडी से खेप लाते और आगे सप्लाई करते थे।
पूछताछ में आरोपी मुकेश कुमार ने स्वीकार किया कि वह पिछले 10 वर्षों से अफीम की तस्करी कर रहा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह का एक ट्रक अफीम लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ था, जिसकी घेराबंदी की जा रही है।