नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एमएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत आज पड़रावां गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा संक्रामक रोगों से बचाव, स्वच्छता, खानपान तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
आगामी समय में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम के साथ सभी पाँच गोद लिए गए गाँवों में विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण जनमानस को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
गौरतलब हो कि एमएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा “उन्नत भारत अभियान” के अंतर्गत पाँच गाँव – परसा, जनकोप सहित अन्य को गोद लिया गया है। इस पहल की सूचना डीएम कार्यालय को भी दी गई है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने एवं संक्रामक रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम, हेल्थ कैम्प तथा स्वच्छता सामग्री (जैसे सैनिटाइजर, मास्क) का वितरण किया गया है। साथ ही, निःशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।