नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर पुनपुन बाजार में अतिक्रमण को लेकर अनुमंडल प्रशासन इन दोनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे है। बीते 10 दिन पहले माइकिंग करवाई गई थी और नोटिस भी नगर पंचायत पुनपुन के द्वारा करवाया गया था। ऐसे में मंगलवार को एसडीएम अभिषेक कुमार के नेतृत्व में कामेश्वर चौक से लेकर पुनपुन बाजार चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान तकरीबन 25 से 30 दुकान जो सड़क पर लगाई गई थी उन्हें सड़क से दूर हटाया गया है।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी अतिक्रमणकारीयों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी सड़क के बीच दुकान लगाएंगे और अगर यातायात प्रभावित होगी तो उन पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों को पिंडदान का तर्पण करने आते हैं, ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसके अलावा विधि व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ को देखते हुए बाजार के रास्तों को सुगम बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
कार्यपालक पदाधिकारी रिचा प्रियदर्शनी ने बताया कि 10 15 दिन पहले से ही लोगों को नोटिस दी गई थी कि यह खुद से हटा लें। ऐसे में मंगलवार को ड्राइव चलाया गया है जहां तकरीबन 25 से 30 दुकानों पर 80 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है जिसमें अस्थाई तौर पर दुकान लगवाने वाले को 5 हजार और स्थाई तौर पर दुकान लगाने वालों पर 20 हजार पर जुर्माना लगाया गया है।मौके पर डीएसपी कन्हैया कुमार, अंचलाधिकारी ममता कुमारी, थानाध्यक्ष बेबी कुमारी आदि शामिल रहे।