नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ऋषिकेश की तर्ज पर बिहार में पुनपुन नदी पर लक्ष्मण झूला बन गया है जिसका 5 सितबंर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे। डीएम डॉ त्यागराजन, डीडीसी समीर सौरभ के अलावा पुल निगम के एमडी, मसौढी एसडीएम अभिषेक कुमार, डीएसपी-2 कन्हैया कुमार ने जायजा लेते हुए लक्षमण झुला के दक्षिणी छोर से उतरी छोर तक गाड़ियों का परिचालन कर निरीक्षण किया और कहा कि सस्पेंशन ब्रिज का कार्य फाईनल हो चुका है।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पुनपुन पिंडदान स्थल पर पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज की सौगात बिहार को मिलने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए कैबिनेट ने 82 करोड़ 90 लाख 48 हजार रुपये की मंजूरी दी है। पुल की कुल लंबाई 320 मीटर और चौड़ाई 11.50 मीटर है।
बिहार राज्य पुल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर कुमार गौरव ने बताया कि लक्ष्मण झूला का फाइनल टच कर दिया गया है और 5 सितंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे। उसके बाद से इस लक्ष्मण झूला पर लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा। उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर की जा रही है।