नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के एक विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र सनोज कुमार मांझी को उनके शैक्षणिक उत्साह और योग्यता के लिए कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के विभागीय दौरे के अवसर पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सनोज कुमार मांझी ने मंत्री से नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित सटीक, तार्किक और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्न किए। उनके प्रश्नों की गहराई और प्रासंगिकता से प्रभावित होकर कुलपति ने उनकी शैक्षिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार राशि प्रदान की। सनोज ने इस सम्मान के लिए कुलपति, मंत्री, विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षकों और सहपाठियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरे शैक्षिक सफर में एक नया उत्साह और प्रेरणा का स्रोत है।”
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार घोष, प्रख्यात शिक्षक खान सर, डॉ. शमशाद अंसारी, डॉ. प्रियंका, डॉ. दिव्या मिश्रा, श्रद्धा ऋषि, और डॉ. अभिनाश सहित विभाग के अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही, पीएच.डी. शोधार्थी अशोक कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे, जिन्हें सनोज ने अपने मार्गदर्शक और बड़े भाई के समान बताया। सभी व्यक्तियों ने सनोज की उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।