नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। आंती थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया है। चोरी की यह घटना 5 सितंबर की रात घटी। धर्मेंद्र कुमार शर्मा के घर से 10 लाख रुपये से अधिक के जेवर और नगदी चोरी हो गई। वहीं सुमंत कुमार के घर से भी लाखों रुपये की संपत्ति गायब हो गई। चोरी का पता अगली सुबह तब चला जब लोग नींद से जागे।
सूचना मिलते ही आंती पुलिस मौके पर पहुंची। चोर कुछ सामान गांव के बधार में फेंककर भाग गए, जिसे ग्रामीणों ने बरामद कर लिया। हालांकि, सोना-चांदी और नगदी अब तक नहीं मिली है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।