नबीनगर विधानसभा में एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। यहां के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में रविवार को एनडीए के नबीनगर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिवहर की सांसद लवली आनंद, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए।
सम्मेलन में पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार सिंह ने नबीनगर की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि आपने ही मुझे तीन–तीन बार विधायक बनाया, सांसद भी बनाया है। आपका बहुत कर्ज मेरे ऊपर है, ऐसे में एक बार फिर से मुझे मौका दीजिए ताकि मैं आपके सभी कर्जों को उतार सकूं। श्री सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य किए हैं जो आज क्षेत्र में दिखाई भी देता है। आने वाले समय में नीतीश सरकार एक बार फिर राज्य की सत्ता संभालेगी और हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मिथिला की धरती जो माता सीता के नाम से जानी जाती है, उस जगह पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिया गया। यह बिल्कुल गलत है और असहनीय है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनानी है और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के सपनों को पूरा नहीं होने देना है।
मौके पर भाजपा जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवशी, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, हम जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।