ऋण वितरण के लिए 12 सितंबर को नबीनगर में लगेगा विशेष कैंप, जेडएम नाथूराम बंजारा होंगे मुख्य अतिथि
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तिकरण की महत्वकांक्षी पहल लखपति दीदी योजना को साकार करने में पंजाब नेशनल बैंक अहम भूमिका निभा रहा है। स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक के औरंगाबाद मंडल क्षेत्र में करीब 400 करोड रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने आज बताया कि इस सिलसिले में औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड मुख्यालय के राधेश्याम उत्सव गार्डेन में 12 सितंबर को पीएनबी के मंडल कार्यालय की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीएनबी के बिहार स्थित अंचल प्रमुख नाथूराम बंजारा शामिल होंगे और जीविका के प्रतिनिधि, मंडल कार्यालय एवं शाखा के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैंक के मंडल प्रमुख ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह और लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया जाएगा। औरंगाबाद मंडल द्वारा अब तक 380 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति स्वयं सहायता समूहों को दी गई है। इसमें से अब तक 300 करोड रुपए की ऋण राशि महिलाओं के बीच वितरित कर दी गई है जबकि लखपति दीदी योजना में 1400 महिलाओं के बीच 20 करोड़ रुपए की ऋण की स्वीकृति मिली है। इसमें से अब तक 1150 महिलाओं को उनके व्यवसाय के आधार पर ऋण राशि वितरित किया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि पीएनबी मंडल कार्यालय के अंतर्गत औरंगाबाद जिला के अलावा रोहतास और अरवल जिले आते हैं। यह आंकड़ा तीनों जिलों को मिलाकर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर 25 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक तीनों जिलों में एक विशेष कैंप लगाकर स्वयं सहायता समूह के तहत 30 करोड़ की ऋण राशि को स्वीकृत किया गया है, वहीं लखपति दीदी योजना के तहत 500 महिलाओं को ऋण स्वीकृति का लक्ष्य रखा गया है।