नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र स्थित नई बाजार के पास जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। बनारस से गया जा रहे दंडी स्वामी सुरेश्वर आश्रम के मठाधीश के एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस वाहन को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार एसआई मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को पलटे वाहन से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और उसके चालक की पहचान की जा रही है। दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा भी दिलाया गया। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर तब, जब एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी खुद हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।