मगध विश्वविद्यालय और इनर व्हील क्लब की पहल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बोधगया। मगध विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग और इनर व्हील क्लब, गया सनराइज़ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के सहयोग से हुआ, जिसका उद्देश्य संतुलित आहार और महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के पहले सत्र में सीडीपीओ शेरघाटी स्नेहा सिन्हा ने संतुलित आहार के महत्व पर व्याख्यान दिया और छात्राओं को पोषण जागरूकता शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि सही पोषण समझ से ही स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकती है। दूसरे सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनम ने सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को एचपीवी वैक्सीनेशन की अनिवार्यता से अवगत कराया। इस दौरान जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए और छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं पर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर डॉ. सोनम ने विस्तारपूर्वक दिया।
इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. निभा जायेन ने महिला स्वास्थ्य को समाज की रीढ़ बताते हुए छात्राओं से सजग रहने का आह्वान किया। विभाग की प्रभारी डॉ. दीप शिखा पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि गृहविज्ञान विभाग आगे भी समाजहित में ऐसी सार्थक पहलें करता रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुषमा कुमारी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संतुलित आहार अपनाने और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता समाज तक फैलाने का संकल्प लिया।