गाजियाबाद चित्रांश महासभा की ओर से कायस्थ महासम्मेलन आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गाजियाबाद। आज महाराजा अग्रसेन भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद चित्रांश महासभा की ओर से कायस्थ महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त की स्तुति से की गई।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि 1957 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में कायस्थ सदस्यों की संख्या 50 थी, परन्तु 2022 में कायस्थ सदस्यों की संख्या मात्र 3 रह गई है जो चिंता का विषय है। इस संख्या को अब बढ़ाने की आवश्यकता है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन का मुख्य उदेश्य होता है समाज में एकता बनाए रखना। सनातन को बनाए रखने में कायस्थ परिवार का बड़ा योगदान है। उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कायस्थ समाज हर वक्त देश और समाज की दशा और दिशा तय करने का काम किया है। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाए समाज को बदलने का कार्य करती है लेकिन समाज में बदलाव तभी होगा जब सभी लोग खुशहाल और समृद्ध हों।
गाजियाबाद के भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा भगवान चित्रगुप्त सम्पूर्ण जगत का भाग्य लिखते हैं और आज मुझे उनके संतान के साथ मिलकर एक सबल समाज निर्माण करना है। लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा ने कहा कि अपने आपको क्षमतावान बनाए, अपनी क्षमता के अनुकुल ही लोग आईएएस, आईपीएस या समाज का मागर्दशक बनता है। मौके पर गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा उपस्थित रहे।
संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को मजबूत रखोगे तो समाज के हर क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग कर सकोगे। कायस्थ परिवार समाज को हर वक्त राह दिखाने में अग्रसर रहा है और आगे भी रहेगा। स्वागत-सत्कार का कार्य संगठन के संयोजक राजीव कान्त, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा के अलावे महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नुपुर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान दशवीं बोर्ड में 90 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले 21 बच्चो को चित्रांश प्रतिभा सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर भारत के उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ,पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड के पचास से अधिक संगठन का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सचिव प्रभाकर श्रीवास्तव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर प्रमोद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, विभाकर श्रीवास्तव एवं अन्य चित्रांश परिवार के सदस्यों का सहयोग मिला।