नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जितिया पर्व के अवसर पर नबीनगर अंचल अंतर्गत केरका पंचायत के ग्राम धुंधुआ में एक अत्यंत दुःखद घटना घटी। गाँव में कुल पाँच बच्चे डूब गए थे, जिनमें से तीन को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता एवं साहसिक प्रयास से सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन दो बच्चियाँ – संगीता कुमारी एवं मुनी कुमारी, उम्र लगभग 18 वर्ष डूबने से असामयिक मृत्यु को प्राप्त हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर अंचलाधिकारी, नबीनगर द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के प्रावधानों के अंतर्गत मृतक बच्चियों के आश्रित परिवार को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक घटना के 24 घंटे के भीतर प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन इस हृदयविदारक घटना से शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है तथा हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन देता है।