सेवा शिविरों का उद्घाटन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मंगलवार को गया में चल रहे पितृपक्ष मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और विभिन्न सेवा शिविरों व सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने राष्ट्रीय अतिपिछड़ा वर्ग महासभा एवं अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, गया इकाई द्वारा लगाए गए निःशुल्क अल्पाहार शिविर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने तीर्थयात्रियों को स्वयं चाय, पानी और अल्पाहार वितरित किया। इसके साथ ही वे महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।
डॉ. प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर परिसर, टेंट सिटी गांधी मैदान, स्वास्थ्य शिविर, नगर विकास परिषद, यादव महासभा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग तथा सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर और टेंट सिटी में पहुंचे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और मेला व्यवस्था पर प्रतिक्रिया भी ली। श्रद्धालुओं ने बिहार सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि “पितृपक्ष मेला श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम है। सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था कर रही है। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग इस पावन आयोजन को और अधिक भव्य व अनुकरणीय बना रहा है। तीर्थयात्रियों की संतुष्टि ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा, विकास कुमार, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, वेद प्रकाश, पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार, दीनानाथ, नागेंद्र चंद्रवंशी, पिंटू विश्वकर्मा, विराज कुमार, राम पुकार सिंह, पवन कुमार, संतोष सिंह, बसंत परमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।