नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है। पहला पडाव पुनपुन मे हुआ, जहाँ माले विधायक गोपाल के नेतृत्व मे भव्य स्वागत हुआ उसके बाद मसौढ़ी में सरवां गुमटी चौराहा पहुंचे जहां पर बिहार अधिकार यात्रा के रथ पर से ही उन्होंने लोगों को संबोधन किया कि एकजुट हो जाइए और अपने अधिकार के लिए आगे आईये। बिहार मे लोकतंत्र बचाना है तो एकजुटता दिखाना है। बिहार को बदलना है तो सरकार बदलिये। कहा कि नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर भारी संख्या मे राजद समर्थकों की भीड रही, वहीं भाकपा माले के भी समर्थक लाला झंडा लिये सैकड़ों की संख्या मे शामिल रहे, लेकिन कांग्रेस कही नही दिखी। गौरतलब है की पांच दिवसीय अधिकार यात्रा 10 जिलों के विधानसभा को टच करेगी और 20 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा। इस यात्रा के बारे में नेताओं की माने तो महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में ये जिले छूट गए थे। बिहार अधिकार यात्रा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बारे में लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिल कर वोटों की चोरी कर रही है। राज्य सरकार की विफलता, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में रहेंगे।
मौके पर विधायक रेखा देवी, जिलाध्यक्ष दिनानाथ यादव, विधान पार्षद रिंकू यादव, रामउचित चौधरी, उपेंद्र यादव, राकेश पंडित, संजय यादव, पालटन सिंह, प्रखंड प्रमुख बबिता देवी, योगेंद्र चंद्रवंशी, भाकपा माले के प्रमोद यादव, मुखिया संतोष कुमार, सदनमोहन मांझी, बिट्टू यादव, सुबोध, मेघन गोप, अरूण प्रसाद समेत सैकडों लोग शामिल रहे।