नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगा। मुख्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह का औपचारिक शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) विजय गोयल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया। शपथ के पश्चात अपने संबोधन में श्री गोयल ने सभी को दैनिक जीवन एवं कार्यस्थल पर स्वच्छता को निरंतर अपनाने और आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने का आह्वान किया।
स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस पखवाड़े के दौरान कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए निबंध व स्लोगन लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्थानीय सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच भी निबंध और नारा-लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मा. सं.) अनिल कुमार चावला, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) शुभब्रता भादुरी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) अरूपम विश्वास, अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य) मनीष जैन, उपमहाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चन्दन सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।