नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद सदर प्रखंड के मां शैलपुत्री खाद भंडार, रजोई पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया। इस दौरान अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई तथा स्टॉक की मात्रा में अंतर पाया गया। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के आलोक में शैलपुत्री खाद भंडार, रजोई के उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को रद्द करते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया।
वहीं ओबरा प्रखंड के किसान खाद भंडार पर भी शिकायत के आधार पर छापा मारा गया। इस दौरान अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के आलोक में किसान खाद भंडार के उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए प्रतिष्ठान से विक्रय पर रोक लगा दी गई है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के द्वारा शिकायत की गई थी कि दुकानदार अधिक मूल्य पर खाद बेच रहे हैं। प्राप्त शिकायत के आलोक में छापेमारी करते हुए दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी दुकानदार निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को खाद बेचें अन्यथा इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।