नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। युवाओं में खेल भावना जगाने और ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को पहचान देने के लिए सांसद खेल महोत्सव 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 22 सितम्बर को सुबह 11 बजे औरंगाबाद इंडोर स्टेडियम में राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, जमुई विधायका श्रेयश्री सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र चन्द्रवंशी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संयोजक जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह को बनाया गया है।
जिला संयोजक ने बताया कि इस खेल महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी www.sansadkhelmahotsav.in पर जाकर 20 सितम्बर तक अपनी प्रविष्टि दर्ज करा सकते है। इसमें एथलीट्स, मलखम, कबड्डी, फुटबॉल, बॉलीबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, खो-खो एवं अन्य खेल को शामिल किया गया है। बताते चले कि पिछले वर्ष इस खेल महोत्सव का आयोजन निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर किया गया था।
पूर्व सांसद ने कहा कि यह दूरदर्शी सोंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है जिन्होंने ऐसे महोत्सव का आयोजन कर ग्रामीण एवं शहरी स्तर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है।