नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल की लापरवाही ने पहले एक मां और उसके शिशु की जान ले ली और अब उसी चिकित्सक ने पीड़ित परिवार को मुआवजे के नाम पर एक बाउंस चेक थमा दिया। इस धोखे से आक्रोशित पीड़ित और ग्रामीणों ने शुक्रवार को रमेश चौक पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि चिकित्सक सह सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा के खिलाफ तत्काल आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि तुरंत दिलाई जाए। क्लीनिक का लाइसेंस रद्द कर उस पर ताला लगाया जाए।
पीड़ित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ नहीं मिला और आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मौके पर नबीनगर विधायक विजय कुमार सिह उर्फ डब्लू सिह भी स्वजनों के साथ प्रदर्शन में शामिल रहे।