नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में भाजयुमो के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के
जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को पूरे देशभर में सेवा कार्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा कार्य से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर में सभी के द्वारा रक्तदान दिया जा रहा है। हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं होता है और इससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है।
मौके पर प्रभारी उपाध्यक्ष विशाल सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा सिंह, जूलेखा ख़ातून, उषा सिंह, सुमन अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष गोल्डन जी, लव कुश, नीरज, विकाश और युवा मोर्चा के साथी मौजूद रहे।