नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारीशरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय चांदनी कुमारी ने शादी के महज दो महीने बाद ही अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया. चांदनी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी उससे दोगुनी उम्र के व्यक्ति राजू कुमार से जबरन कर दी थी. इस कारण वह अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई थी. 14 दिन बाद वह शनिवार की रात थाने पहुंची और साफ कहा कि अब वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.
परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर डायरी एंट्री की गई है. इसके बाद चांदनी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. चांदनी ने पुलिस को बताया कि अगर उसे पहले से पता होता कि उसकी शादी इतनी अधिक उम्र वाले व्यक्ति से कराई जा रही है तो वह कभी इसे स्वीकार नहीं करती.
वहीं, पति राजू कुमार ने बताया कि सात वर्ष पूर्व उसकी पहली पत्नी घर से भाग गई थी. इसके बाद परिवार के परामर्श पर 11 जुलाई 2025 को वैशाली जिले की रहने वाली चांदनी कुमारी से उसकी दूसरी शादी कराई गई. राजू ने यह भी कहा कि चांदनी की यह दूसरी शादी है और उसका पहला विवाह शराबी और मारपीट करने वाले युवक से हुआ था, जिससे एक साल पहले उसका तलाक हो चुका है।