नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। सुधा दुग्ध उत्पादों के मूल्य में एक से 10 रुपये तक की कमी की गई है। नई कीमत सोमवार से प्रभावी होगी। कॉम्फेड (बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जीएसटी घटने के कारण दरें कम की गई हैं। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में ही हैं जिन पर पूर्व में मुद्रित एमआरपी दर्शायी गई है। यह सभी उत्पाद अब संशोधित दरों पर ही बेचे जाएंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं से निवेदन है कि खरीदारी के समय संशोधित दर की जानकारी प्राप्त कर ले और नई दर पर ही सुधार उत्पादों की खरीदारी करें।
सुधा उत्पादों के परिवर्तित दर
टेबल बटर (50 ग्राम) की कीमत 32 से घटकर 31 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 56 से घटकर 55 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 275 से घटकर 270 रुपये हुई। वहीं, पनीर (100 ग्राम) के दाम 47 रुपये से घटकर 46 रुपये, पनीर (200 ग्राम) 90 से घटकर 85 रुपये, पनीर (500 ग्राम) 210 से घटकर 205, टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) 74 से घटकर 73 और डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 से घटकर 68 रुपये हो गए हैं। इसी तरह एप्पल जूस 200 एमएल 25 से घटकर 24 रुपए, एलेस्टर टोंड मिल्क 200 एमएल 15 से घटकर 14, 500 एमएल 33 से घटकर 32 रुपए, 1000 एमएल 64 से घटकर 63 रुपए, स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल 35 से घटकर 34, स्पेशल पाउच घी 200 एमएल 145 से घटकर 143, 500 एमएल 320 की जगह 315 रुपये, टेट्रा पैक घी (500 एमएल) 330 की जगह 325 तथा 1000 एमएल 640 की जगह 630 में मिलेंगे। स्पेशल टीन पैक घी एक किलो 650 से घटकर 640 हो गया है।