नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के नियंत्रण को लेकर पुलिस विभाग ने धनरूआ को दो नए ओपी की सौगात दी है जिसमें नदवां ओपी और बहरामपुर ओपी शामिल है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी कोमल मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। नदवां ओपी की कमान अंकित कुमार को दी गई है, वहीं बरहमपुर ओपी में राहुल कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
नदवां में कृषि भवन के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है, जिससे फिलहाल तीन पंचायत नदवां, पथरहट और बौरही के तकरीबन 30 हजार की आबादी को इससे सुविधा मिलेगी। नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार सिंह ने नदवां मे पुलिस चौकी बनाने पर पुलिस विभाग और सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब अपराध पर अंकुश लगेगा।
वहीं बहरामपुर पंचायत मे कृषि भवन मे पुलिस चौकी का भी उदघाटन हुआ। बहरामपुर मे ओपी बनने पर बहरामपुर, विजयपुरा और छाती पंचायतों के ग्रामीणों को इससे लाभ मिलेगा। बहरामपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया की यह पंचायत मुख्यालय से काफी दुर पर जिससे अपराध की संभावना बनी रहती थी लेकिन पुलिस चौकी खुल जाने से अपराध पर नियंत्रण होगा।
मौके पर डीएसपी कन्हैया कुमार, मुखिया शंकर कुमार सिंह, सरपंच क्रांति कुमार सिंह, जिला परिषद चंदन कुमार, पंचायत समिति धर्मेंद्र कुमार, धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार, केवडा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शामिल रहे।