राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। खेलों के महाकुंभ सांसद खेल महोत्सव के तहत गेट स्कूल के पास इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और छोटे शहरों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों के अंदर ऊर्जा का संचार हो और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि संभव है किसी गाँव में छिपी प्रतिभा इसी मंच से पहचान बनाए और जिला, प्रदेश या देश के लिए खेलकर नाम रौशन करे।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस महोत्सव में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, बॉलीबॉल, मलखम सहित कई खेलों का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जब वे किसी खिलाड़ी को अभिभावक के रूप में पुरस्कृत करते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे खेल की दुनिया में देश का नाम ऊँचा करें। इस दौरान मलखम खेल दर्शकों का मुख्य आकर्षण बना रहा। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
आयोजन में कोच बिनोद सिंह, जावेद सिद्दकी, अवधेश कुमार बिंद, नागेन्द्र कुमार, रविशंकर कुमार, उदय तिवारी, ऋचा कुमारी, विवेक कुमार, शौरभ सिन्हा, चंदन कुमार, अमरनाथ सिंह और विमल मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, मनीष पाठक, सूर्यपत सिंह, अरबिन्द कुमार, पुरषोत्तम सिंह, अशोक सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह, विनय शर्मा, प्रफुल्ल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, धीरज पांडेय, विनय सिंह, अनिता सिंह, पूजा सिंह, उषा सिंह, जुलेखा खातून, संध्या कुमारी, हुमायूं अंसारी, सारिका शेखर, मितेन्द्र सिंह, शुभम सिंह, मनोज सिंह, रामकृपाल सिंह, प्रदीप सिंह, उदय तिवारी, अरुण सिंह, प्रितेश सौरभ, रामेश्वर बैठा, संजय गुप्ता, राकेश देवता, प्रभात कुमार, गोलू कुमार, लवकुश कुमार, दीपक कुमार और इंदु देवी सहित नगरवासी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और खेल प्रेमियों की भीड़ मौजूद रही।