नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एक अनियंत्रित ट्रक ने सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के बस में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बस सवार चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एनएच 19 पर गायत्री भवन के समीप की है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और बस के अंदर से बच्चों को निकाला गया।
इस दौरान समाजसेवी अनिल कुमार सिंह वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चों का इलाज किया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है।
समाजसेवी अनिल सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। आज चालकों की लापरवाही से बड़ी अनहोनी हो सकती थी, लेकिन बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।