नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा है कि पितृपक्ष मेला के दौरान मुझे समाजसेवा का अवसर मिला। मेरे द्वारा लगाए गए शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क पानी, चाय, बिस्कुट और विभिन्न प्रकार का प्रसाद उपलब्ध कराया गया। प्रतिदिन हजारों की संख्या में आए पिंडदानियों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य और पुण्य का कार्य रहा।
इस कार्य को जिला प्रशासन द्वारा सराहा गया और गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मुझे प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान मेरे लिए केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी को और भी अधिक दृढ़ करने वाला प्रेरणा स्रोत है।
“अतिथि देवो भव” की भारतीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य रहा और इस दौरान जिला प्रशासन का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। मैं जिला प्रशासन को आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मेरे छोटे से प्रयास को महत्व देते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। आने वाले समय में भी मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सेवाभाव से कार्य करता रहूँगा।