पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा एवं दिनेश बावरा ने अपनी कविताओं से बांधा समा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित एनटीपीसी नबीनगर में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, दिनेश बावरा, शायरा मुमताज नसीम एवं रोहित शर्मा ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख एल. के. बेहेरा ने सभी कवियों का स्वागत किया तथा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित कवियों ने अपने हास्य व्यंग्यों एवं कविताओं के माध्यम से सभी को हिंदी भाषा के महत्व एवं साहित्य के अनेक मनोरम रूपों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में ओंकार नाथ, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में के. डी. यादव, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), राकेश शर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना), मनोरंजन पाणिग्रही, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ए.डी.एम.) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि एनटीपीसी नबीनगर में 14 से 29 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन हेतु अनेक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।