नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गोह (औरंगाबाद)। बुधवार की शाम गोह थाना क्षेत्र के पुनदौल मंदिर के समीप पिकअप की टक्कर से बुलेट सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के दधपी पंचायत अंतर्गत दुलारचक गांव निवासी नाकलेश कुमार के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार व स्व. महेंद्र साव के 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोंनो युवक सरेया स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर वापस लौट रहा था, जैसे ही पुनदौल स्थित मंदिर के समीप पहुँचा की तेज रफ्तार पिकअप ने बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गांव में मौत की खबर जैसे मिली कि गुस्साए ग्रामीणों ने NH 120 को जाम कर दिया।
सूचना पर पहुँची गोह पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि मौके से पिकप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इधर मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।